कबीरधाम ! शासकीय विभागों में पदस्थ रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को एक जगह से दूसरे जगह स्थानांरित इसलिए किया जाता है कि जब उनको एक ही जगह पर अधिक समय हो जाता है तो लोगों से बने संबंधों को लेकर वह शासन की योजनाओं का आमजन को लाभ देने में भेद भाव पूर्ण रवैया ना अपना सकें। लेकिन जिले में स्थापित थाना बोड़ला में वर्षो से पदस्थ गोविंद चंद्रवंशी का स्थानांतरण अब तक नहीं हुआ है, और वे राजनीतीकरण के चक्कर मे एक ही जगह जमें हुवे है।
जिला में स्थापित थाना बोड़ला में सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ गोविंद चंद्रवंशी जो वर्षों से बोड़ला थाने में पैठ बना जमे हुए है।इनके साथ ही मुख्यालय में दर्जन भर से भी ज्यादा पुलिस कर्मचारी ऐसे है जो पिछले 10 वर्षों से भी अधिक समय से एक ही जगह जुगाड लगा – लगा कर जमे हुए है जिस पर किसी बड़े अधिकारी की नजर नहीं जा रही है।

%20(25).jpeg)
